15 वर्ष से फरार कैदी गिरफ्तार
संवाददाता, रांची कोर्ट हाजत से 15 वर्ष फरार कैदी मो जहीर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 13 मार्च 2000 में फरार मो जहीर कोर्ट हाजत से फरार हुआ था. कोतवाली पुलिस ने उसे मांडर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. मो जहीर मांडर थाना क्षेत्र के टांगर बसली का निवासी है. मांडर […]
संवाददाता, रांची कोर्ट हाजत से 15 वर्ष फरार कैदी मो जहीर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 13 मार्च 2000 में फरार मो जहीर कोर्ट हाजत से फरार हुआ था. कोतवाली पुलिस ने उसे मांडर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. मो जहीर मांडर थाना क्षेत्र के टांगर बसली का निवासी है. मांडर से एक विवाद के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कोर्ट में पेशी के लिए उसे लाया गया था. उसी दौरान वह शौचालय की ओर से भाग गया था. इस घटना के बाद कोर्ट हाजत को मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर शिफ्ट किया गया था. मो जहीर के खिलाफ रेड वारंट जारी किया गया था. उसी को निष्पादन करते हुए रांची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.