खराब ट्रांसफारमर बदले गये
रांची. मेन रोड हनुमान मंदिर के पीछे खराब पड़े 200 केवीए के ट्रांसफारमर को मंगलवार को देर रात बदला गया. इस ट्रांसफारमर को दिन में ठीक कर चालू किया गया था. पुन: थोड़ी देर में खराबी आ गयी, जिसके बाद इसे बदल दिया गया. उपभोक्ताओं ने कहा कि सोमवार की रात से ही इलाके में […]
रांची. मेन रोड हनुमान मंदिर के पीछे खराब पड़े 200 केवीए के ट्रांसफारमर को मंगलवार को देर रात बदला गया. इस ट्रांसफारमर को दिन में ठीक कर चालू किया गया था. पुन: थोड़ी देर में खराबी आ गयी, जिसके बाद इसे बदल दिया गया. उपभोक्ताओं ने कहा कि सोमवार की रात से ही इलाके में बिजली नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हुई. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. थड़पखना रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप खराब पड़े 200 केवीए के ट्रांसफारमर को भी बदल दिया गया. इससे बदले जाने के कारण चडरी फीडर से उपभोक्ताओं को रात आठ से 8.45 बजे तक बिजली नहीं मिली.