मसजिद कमेटी के चुनाव परिणाम को लेकर दो गुट भिड़े
रांची: बरियातू मसजिद कमेटी के चुनाव और रिजल्ट घोषित करने के मुद्दे पर सोमवार की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया है और जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के आशिफ इमाम, तनवीर, तौहीद, बाबू खान और इमरान खान घायल हो गये हैं, जबकि दूसरे पक्ष के मोसीन रजा और रमीज […]
रांची: बरियातू मसजिद कमेटी के चुनाव और रिजल्ट घोषित करने के मुद्दे पर सोमवार की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया है और जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के आशिफ इमाम, तनवीर, तौहीद, बाबू खान और इमरान खान घायल हो गये हैं, जबकि दूसरे पक्ष के मोसीन रजा और रमीज रजा को भी गंभीर चोट आयी है. सभी को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है.
घटना के बाद दानों पक्षों में तनाव है. बरियातू पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. घायलों को लेकर रिम्स पहुंचे लोटन चौधरी के अनुसार बैलेट बॉक्स तोड़ कर कुछ लोगों ने मत पत्रों की चोरी कर ली है. कमेटी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष भी तय किये जा चुके हैं. सिर्फ उनके नाम की घोषणा चेयरमैन हासिफ खान को करनी है. मत पत्र की चोरी होने के बाद विवाद शुरू हुआ.
मसजीद के समीप हुआ हमला
चुनाव में विजयी प्रत्याशी की घोषणा करने की मांग को लेकर सचिव पद के उम्मीदवार आसिफ इमाम समर्थकों के साथ चेयरमैन के पास जा रहे थे. इसी दौरान मसजिद के समीप नशीम खान के बेटे और अन्य लोगों ने आसिफ इमाम पर लाठी- डंडे से हमला कर दिया. विरोध में आसिफ इमाम के समर्थकों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को पीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि मारपीट की घटना बरियातू पुलिस के सामने हुई. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है.