दो युवकों की मौत, एक घायल

बागमुंडी के समीप ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर मुरी : बागमुंडी के समीप एक तीखे मोड़ पर ट्रक की चपेट में आकर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 2:03 AM
बागमुंडी के समीप ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर
मुरी : बागमुंडी के समीप एक तीखे मोड़ पर ट्रक की चपेट में आकर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. घटना सोमवार की रात की है.
बताया जा रहा है कि सीमेंट लदा एक ट्रक (डब्ल्यूबी 33-5753) मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) से सुइसा जा रहा था. इसी क्रम में दो साइकिल पर सवार तीन युवक अंबुज मुंडा, सपन महतो व अरुण महतो जारगो गांव से राशन लेकर अपने गांव कुलाजांगा लौट रहे थे.
बागमुंडी के समीप एक तीखे मोड़ पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 21 वर्षीय अंबुज मुंडा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. उन्होंने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें रिम्स भेजा, जहां इलाज के क्रम में सपन महतो (15) की भी मौत हो गयी. तीसरे युवक अरुण महतो (19) की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
दुर्घटना के बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाते घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर कालीमाटी के समीप तुनतुरी मोड़ पर ट्रक खड़ा कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक ने जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में झालदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version