रांची : पुलिस मुख्यालय ने हर जिले के एसपी को पत्र लिख कर उन खिलाड़ियों की सूची मांगी है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका उद्देश्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार के नियम के अनुसार प्रोन्नति या दूसरा लाभ दिया जाना है. मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद सभी जिले के एसपी सूची तैयार कर रहे हैं. सभी एसपी से कहा गया है कि वह खिलाड़ियों की उनके प्रदर्शन के हिसाब से पुरस्कार, प्रोन्नति या दूसरे लाभ के लिए अनुशंसा भेजें.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले तीरंदाज झानू हांसदा ने यह कह कर पुलिस विभाग के सीनियर अफसरों पर सवाल उठा दिया था कि वह आदिवासी हैं, इसलिए उन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं मिला.
झानू हांसदा झारखंड पुलिस में दारोगा हैं. उन्होंने कहा था कि उनके साथ के खिलाड़ियों को प्रोन्नति का लाभ पहले ही मिल चुका है. झानू हांसदा के इस बयान के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है.