758 आवासों का होगा लीज एग्रीमेंट
रांची : एचइसी प्रबंधन क्वार्टरों का लीज एग्रीमेंट 27 जुलाई से शुरू करेगा. इसके लिए प्रबंधन ने सकरुलर जारी किया है. प्रबंधन कुल 758 आवासों का लीज एग्रीमेंट करेगा, जो 19 अप्रैल 2016 तक चलेगा.
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों ने पूर्व में आवास लीज पर लिया है उनके आवासों का ही लीज एग्रीमेंट होगा. उन्हें 20 जुलाई तक वाटर चाजर्, बिजली बकाया, रेंटल चार्ज का भुगतान करना होगा. एग्रीमेंट के समय आवंटन पत्र की फोटो कॉपी, स्टंप पेपर, बकाया नहीं होने का प्रमाणपत्र, पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
प्रतिनिधिमंडल सीएमडी से मिला
जनता मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में सीएमडी अभिजीत घोष से मिला.श्री सिंह ने बताया कि सीएमडी से जमीन के साथ सभी का लीज एग्रीमेंट करने, कामगारों की बहाली करने, प्लांट अस्पताल में सुधार करने की मांग की गयी. इस पर सीएमडी ने कहा कि एलटीएल में जो भी विवाद है उस पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. प्लांट अस्पताल की स्थिति में तीन-चार माह में सुधार होगा. प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण मुरारी सिंह, आरसी पांडे शामिल थे.