छह हलका कर्मचारियों पर चलेगा मुकदमा
संजीवनी बिल्डकॉन से संबंधित मामला रांची : रांची में पदस्थापित रहे और संजीवनी बिल्डकॉन से संबंधित हलका कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन चलेगा. इस संबंध में उपायुक्त मनोज कुमार ने अपनी स्वीकृति दे दी है. जिन कर्मचारियों पर अभियोजन चलेगा, उनमें फिरोज अख्तर खान, प्रदीप राफेल खलखो, श्याम सुंदर नाथ राय, कमल मदरा तिग्गा, शशिभूषण सिंह […]
संजीवनी बिल्डकॉन से संबंधित मामला
रांची : रांची में पदस्थापित रहे और संजीवनी बिल्डकॉन से संबंधित हलका कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन चलेगा. इस संबंध में उपायुक्त मनोज कुमार ने अपनी स्वीकृति दे दी है. जिन कर्मचारियों पर अभियोजन चलेगा, उनमें फिरोज अख्तर खान, प्रदीप राफेल खलखो, श्याम सुंदर नाथ राय, कमल मदरा तिग्गा, शशिभूषण सिंह व अशोक सिंह शामिल हैं.
उपायुक्त ने इस संबंध में भू-राजस्व विभाग को भी जानकारी दे दी है. पूर्व में शशिभूषण सिंह रातू अंचल में कार्यरत थे. इन्होंने अपना तबादला नामकुम अंचल करा लिया.
रातू से पहले ओरमांझी में थे. अभियोजन के पश्चात इन आरोपियों के खिलाफ चाजर्शीट दायर करने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, सोनाहातू के अनुसेवक मो अफाक पर भी अभियोजन चलेगा. मो अफाक पर फरजी नौकरी देने का मामला दर्ज है. अफाक के खिलाफ आइपीसी धारा के तहत 420, 464, 468 व 471 धारा लगायी गयी है.