वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल से बनाया ‘मिनी हार्ट’

वाशिंगटन. वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल से धड़कते हुए हृदय के उत्तक का विकास किया है. इससे गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित दवाओं के चयन में मदद मिलेगी. यह हृदय के शुरुआती विकास के मॉडल के रूप में काम करेगा एवं गर्भधारण को और सुरक्षित बनाने के साधन के तौर पर काम करेगा. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बार्कले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 3:05 PM

वाशिंगटन. वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल से धड़कते हुए हृदय के उत्तक का विकास किया है. इससे गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित दवाओं के चयन में मदद मिलेगी. यह हृदय के शुरुआती विकास के मॉडल के रूप में काम करेगा एवं गर्भधारण को और सुरक्षित बनाने के साधन के तौर पर काम करेगा. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बार्कले के अनुसंधानकताओं ने ग्लैडस्टोन संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसे विकसित किया है. ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित शोध के अनुसार, अनुसंधानकर्ताओं ने जैव रासायनिक और जैवभौतिक तकनीक के सहारे इस मॉडल को तैयार किया है. यूसी बर्कले के बायोइंजीनियरिंग के प्रोफेसर केविन हीली ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि विट्रो में मनुष्य के हृदय के विकास की प्रक्रिया से जुड़ा यह इस तरह का पहला उदाहरण है.’

Next Article

Exit mobile version