नेपाल में 819 अरब रुपये का बजट पेश

काठमांडू. नेपाल सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए बुधवार को 819 अरब रुपये का बजट पेश किया जिसमें संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण व पुनर्स्थापना पर जोर दिया गया है. गत 25 अप्रैल को नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से नेपाल में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. वित्त मंत्री राम शरण महंत ने संसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 4:05 PM

काठमांडू. नेपाल सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए बुधवार को 819 अरब रुपये का बजट पेश किया जिसमें संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण व पुनर्स्थापना पर जोर दिया गया है. गत 25 अप्रैल को नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से नेपाल में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. वित्त मंत्री राम शरण महंत ने संसद में 819 अरब रुपये का बजट पेश किया जिसमें पनबिजली, पर्यटन और कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जबर्दस्त भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के चलते गरीबी की रेखा से नीचे पहुंच चुके लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने की योजना बनायी है. साथ ही सरकार आर्थिक प्रगति के लिए आंतरिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग करेगी. महंत ने कहा कि पुनर्निर्माण व पुनर्स्थापना कार्य उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version