कीटनाशक खाने से पांच बकरियों की मौत
15 मनिका 2 – मृत बकरियों के पास सरयू व उसकी पत्नी.मनिका. कीटनाशक खाने से पांच बकरियों की मौत हो गयी. घटना सदर पंचायत मनिका के पोखरी गांव की है. इनमें चार बकरी गांव के ही नि:शक्त सरयू सिंह की थी. सरयू की दोनों आंख खराब है. उसके परिवार का कोई सहारा नहीं है. सरयू […]
15 मनिका 2 – मृत बकरियों के पास सरयू व उसकी पत्नी.मनिका. कीटनाशक खाने से पांच बकरियों की मौत हो गयी. घटना सदर पंचायत मनिका के पोखरी गांव की है. इनमें चार बकरी गांव के ही नि:शक्त सरयू सिंह की थी. सरयू की दोनों आंख खराब है. उसके परिवार का कोई सहारा नहीं है. सरयू की पत्नी बकरी पाल कर ही परिवार का भरण पोषण करती थी. घटना के संबंध में सरयू ने बताया कि गांव का ही महरंग यादव गैरमजरूआ भूमि पर मकई लगा रहा था. सरयू ने आरोप लगाया कि महरंग ने ही मकई के बीज में कीटनाशक मिला कर बकरियों को दे दिया. जिसे खाने के बाद एक-एक कर बकरियां मरने लगी. गांव के ही लल्लू सिंह की भी एक बकरी की मौत हुई है. इधर, महरंग यादव के अनुसार बकरियों को खुला छोड़ दिया जाता था़ मकई लगाने के क्रम में बीज में कीटनाशक मिला कर रखा गया था़ जिसे बकरियां खा गयी थीं. मृत बकरियों की कीमत 30 हजार से अधिक बतायी जा रही है़ इस संबंध में सरयू सिंह ने मनिका थाना में आवेदन दिया है.