बिजली के लिए हंगामा, कार्यालय का घेराव

तीन दिन से बिजली गुल रहने पर आक्रोशित थे उपभोक्ता.15 हैदर 03- अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय जपला का घेराव करते उपभोक्ता.हैदरनगर (पलामू). बार-बार तार गिरने, खराबी आने पर तीन-तीन दिन बिजली गुल रहने से परेशान उपभोक्ताओं ने अवर विद्युत प्रमंडल जपला कार्यालय में जम कर हंगामा व घेराव किया. उपभोक्ताओं को आक्रोशित देख कर सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:08 PM

तीन दिन से बिजली गुल रहने पर आक्रोशित थे उपभोक्ता.15 हैदर 03- अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय जपला का घेराव करते उपभोक्ता.हैदरनगर (पलामू). बार-बार तार गिरने, खराबी आने पर तीन-तीन दिन बिजली गुल रहने से परेशान उपभोक्ताओं ने अवर विद्युत प्रमंडल जपला कार्यालय में जम कर हंगामा व घेराव किया. उपभोक्ताओं को आक्रोशित देख कर सहायक अभियंता कार्यालय आये ही नहीं. उपभोक्ताओं ने कार्यालय कर्मियों को चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. उधर, विभागीय सूत्रों ने बताया कि 33 हजार लाइन में खराबी की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है. उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version