profilePicture

पीसी पर ध्यान देने से मोबाइल में पीछे रह गये : नाडेला

ओरलांदो. भारत में जन्मे माइक्रोसॉफट के सीइओ सत्या नाडेला ने कहा कि कंपनी ने यह मान कर चलते रहने की एक बड़ी गलती की कि दुनिया में पर्सनन कंप्यूटर (पीसी) का वर्चस्व हमेशा बना रहेगा और वह यह समझने में असफल रही कि आनेवाले समय में मोबाइल फोन बड़ा प्रौद्योगिकी बदलाव होगा. नाडेला ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:08 PM

ओरलांदो. भारत में जन्मे माइक्रोसॉफट के सीइओ सत्या नाडेला ने कहा कि कंपनी ने यह मान कर चलते रहने की एक बड़ी गलती की कि दुनिया में पर्सनन कंप्यूटर (पीसी) का वर्चस्व हमेशा बना रहेगा और वह यह समझने में असफल रही कि आनेवाले समय में मोबाइल फोन बड़ा प्रौद्योगिकी बदलाव होगा. नाडेला ने कहा, बीते समय में यदि कोई एक बड़ी गलती हमसे हुई है तो वह यह मानने की रही है कि आनेवाले पूरे समय में पीसी (व्यक्तिगत कंप्यूटर) ही सभी कामों का मुख्य केंद्र बना रहेगा. लेकिन, आज सबसे ज्यादा उपयोग यदि किसी का है तो वह छह इंच का मोबाइल फोन है. मैं इसे मानता हूं. नाडेला ने प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा, कंपनी कि अब आगे क्या नया होनेवाला है कंपनी इसकी खोज में है. हर किसी को भविष्य के संदर्भ में काम करना चाहिए. हमारे मामले में हम ऐसा कर रहे हैं. हम इसे विंडो के अपने नये उत्पादों में कर रहे हैं. हम ‘कांटीनम’ के फीचर के साथ इसे कर रहे हैं. यहां तक कि फोन के मामले में मैं कोई नया फोन नहीं बनाना चाहता, यहां तक कि कोई भी फोन नहीं बनाना चाहता. नाडेला ने याद किया कि 1992 में जब उन्होंने कंपनी में कदम रखा था तब यही लक्ष्य और ध्यान था कि पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) को हर घर और दफ्तर तक पहुंचाना है.

Next Article

Exit mobile version