संवाददाता, पटनापटना हाइकोर्ट सहित राज्य की सभी अदालतों में बुधवार को एक लाख से अधिक वकीलों ने निचली अदालतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवेश की अनमुति दिये जाने को लेकर अदालती कामकाज का बहिष्कार किया. बिहार राज्य बार कौंसिल के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के दौरान पटना हाइकोर्ट में करीब 10 हजार वकीलों ने स्वयं को कार्य से अलग रखा. ऐसी स्थिति राज्य की अन्य जिला अदालतों में भी रही. बिहार राज्य बार कौंसिल अध्यक्ष अखौड़ी मंगला चरण श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी यह हड़ताल निचली अदालतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवेश की अनमुति दिये जाने को लेकर है जैसा कि पूर्व में वर्ष 1977 तक व्यवस्था थी. कहा कि उनके ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए पटना हाइकोर्ट ने नियम समिति के गठन के निर्णय के बारे में सूचित किया है. बार काउंसिल के कार्यालय सचिव अशोक कुमार ने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे भविष्य में अपने आंदोलन को और भी तेज करेंगे.
एक लाख से अधिक वकीलों ने किया अदालतों का बहिष्कार
संवाददाता, पटनापटना हाइकोर्ट सहित राज्य की सभी अदालतों में बुधवार को एक लाख से अधिक वकीलों ने निचली अदालतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवेश की अनमुति दिये जाने को लेकर अदालती कामकाज का बहिष्कार किया. बिहार राज्य बार कौंसिल के तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय कार्य बहिष्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement