रक्षा विधेयक पर जापानी संसद में हंगामा
तोक्यो. आमतौर पर सुव्यस्थित रहनेवाली जापान की संसद में बुधवार को हंगामा देखा गया, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री शिंजो अबे को विवादास्पद सुरक्षा विधयकों पर रोकने की नाकाम कोशिश की. दर्जनों नेताओं ने जापानी सेना की भूमिका को मजबूत करनेवाले विधेयक को जबरन पारित किये जाने का विरोध किया. उन्होंने इसे देश के शांतिवादी […]
तोक्यो. आमतौर पर सुव्यस्थित रहनेवाली जापान की संसद में बुधवार को हंगामा देखा गया, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री शिंजो अबे को विवादास्पद सुरक्षा विधयकों पर रोकने की नाकाम कोशिश की. दर्जनों नेताओं ने जापानी सेना की भूमिका को मजबूत करनेवाले विधेयक को जबरन पारित किये जाने का विरोध किया. उन्होंने इसे देश के शांतिवादी संविधान का उल्लंघन बताया. अध्यक्ष यासुकाजू हामदा के वोट का आह्वान किये जाने के कुछ ही समय बाद सांसदों ने ‘अबे की राजनीति नहीं चलेगी’, और ‘जबरन फैसला नहीं’ के नारे लगाये. हालांकि, उनके एलडीपी सहकर्मियों ने वोट के लिए जोर डाला, जिसमें वे सहजता से जीत गये. मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान के प्रमुख कत्सुया ओकादा ने कहा, ‘यह हमारी रक्षा नीतियांे को बिल्कुल ही बदल देगा. इसके असंवैधानिक होने की भी संभावना है. मैं इन विधेयकों का पुरजोर विरोध करता हूं, जो समिति द्वारा जबरन थोपे जा रहे.’ मंगलवार को करीब 20,000 लोगों ने बदलावांे के खिलाफ रैली की थी.