यह महिला है खास, 20 साल में 15 बच्चों को दिया जन्म

एजेंसियां, लंदनयह महिला आम महिलाओं से बिल्कुल अलग है. क्या आप सोच सकते हैं कोई महिला 20 साल में 15 बच्चों को जन्म दे सके. नहीं न? लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली कैरोल हरलॉक ऐसी ही महिला हैं. 49 साल की कैरोल अपने दो बच्चों समेत दूसरों के 16 बच्चों की मां बनने का सौभाग्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:08 PM

एजेंसियां, लंदनयह महिला आम महिलाओं से बिल्कुल अलग है. क्या आप सोच सकते हैं कोई महिला 20 साल में 15 बच्चों को जन्म दे सके. नहीं न? लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली कैरोल हरलॉक ऐसी ही महिला हैं. 49 साल की कैरोल अपने दो बच्चों समेत दूसरों के 16 बच्चों की मां बनने का सौभाग्य रखती है. इसके चलते कैरोल को दुनिया की सबसे मजबूत गर्भाशय वाली महिला भी माना जा रहा है.प्रोफेशनल सरोगेट मदरदरअसल, कैरोल एक प्रोफेशनल सरोगेट मदर हैं जो अब तक 15 बच्चे पैदा कर चुकी हैं और अब 16वें बच्चे को जन्म देने वाली है. 49 साल की हो चुकी यह महिला दूसरों के लिए 13 बच्चे पैदा कर चुकी हैं इसके अलावा कैरोल की अपनी दो बेटियां भी हैं. कैरोल का कहना है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत हो गयी थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हिदायत दी थी कि वह दोबोरा गर्भवती न हों. इसके बावजूद कैरोल को अपनी सेहत का डर नहीं.सबसे मजबूत गर्भाशय वाली महिलाउनका कहना है कि वह उन लोगों की मदद करना चाहती है जो बच्चे पैदा नहीं कर सकते. कैरोल का कहना है कि अब वह नेचुरल के बजाय सिजेरियन तरीके से बच्चे पैदा करेंगी. कैरोल को दुनिया के सबसे मजबूत और बेहतरीन गर्भाशय वाली महिला माना जाता है क्योंकि वह पिछले 20 सालों से अब तक 13 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. इन 13 के अलावा अपनी दो बेटियां भी जो अब 24 तथा 21 साल की हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version