बड़ों का आदर करें : वीसी

योगदा कॉलेज में जर्नल लक्ष्य का विमोचनफोटो सुनील भैया लाइफ रिपोर्टर @ रांची देह मिली है, सुख भी मिलेगा… सबने सहा है तू भी सहेगा…, तू चाहे जितना भी अच्छा हो… कोई न कोई बुरा कहेगा… यह बातें रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने से बड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:08 PM

योगदा कॉलेज में जर्नल लक्ष्य का विमोचनफोटो सुनील भैया लाइफ रिपोर्टर @ रांची देह मिली है, सुख भी मिलेगा… सबने सहा है तू भी सहेगा…, तू चाहे जितना भी अच्छा हो… कोई न कोई बुरा कहेगा… यह बातें रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने से बड़ों का आदर करें, तो उन्हें भी सम्मान मिलेगा. वे बुधवार को योगदा सत्संग महाविद्यालय के सेंटर फोर वोकेशनल स्टडीज में पुस्तकालय के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की तरह स्मार्ट क्लास की व्यवस्था विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में काफी मदद करेगी. यह काफी अच्छा प्रयास है. इसके साथ ही जर्नल लक्ष्य के पहले अंक का विमोचन किया गया. अध्यक्ष शाशी निकाय स्वामी स्मरणनानंद गिरि जी ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि मेहनत से ही सफलता मिल सकती है. आगे बढ़ने के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है. महाविद्यालय की सुविधा का उपयोग करते हुए पढ़ाई पर ध्यान दें. इस मौके पर चेयरमैन बी आद्यानंद, सेक्रेटरी जीबी रवि सिन्हा, प्रिंसिपल डॉ बी ठाकुर और प्रोफेसर इन चार्ज डॉ रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version