कंप्यूटर शौल्युशन्स का उदघाटन
फोटो : फीता काट कर उदघाटन करते हुए राकेश भगत व अन्य अतिथि.बेड़ो . बेड़ो बाजारटांड़ के समीप बुधवार को कंप्यूटर शौल्युशन्स एंड शीतल ग्राफिक्स नामक दुकान का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन भाजपा के राकेश भगत ने किया. दुकान के संचालक प्रवीण कुमार व सचिन कुमार ने बताया कि यहां कंप्यूटर की बिक्री के अलावा […]
फोटो : फीता काट कर उदघाटन करते हुए राकेश भगत व अन्य अतिथि.बेड़ो . बेड़ो बाजारटांड़ के समीप बुधवार को कंप्यूटर शौल्युशन्स एंड शीतल ग्राफिक्स नामक दुकान का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन भाजपा के राकेश भगत ने किया. दुकान के संचालक प्रवीण कुमार व सचिन कुमार ने बताया कि यहां कंप्यूटर की बिक्री के अलावा कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. रेलवे टिकट व हवाई जहाज टिकट की बुकिंग भी होगी. इसके अलावा साइबर कैफे, पैन कार्ड बनाने आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी. उदघाटन के मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार राय, शंकर भगत, श्रीकांत खन्ना , उमेश भगत, प्रकाश साहू, राजेश भगत, मुकेश साहू, नंदकिशोर भगत, शेखर प्रसाद व भूषण गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.