रहमत नगर में लगा नया ट्रांसफॉरमर
पिस्कानगड़ी. प्रखंड के बसिला स्थित रहमत नगर (टोंगरी टोली) में बुधवार को नया ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया. इसका उदघाटन क्षेत्र के समाजसेवी बजरंग महतो ने किया. उन्होंने कहा कि गांव में नया ट्रांसफारमर के लिए लोग आंदोलन कर रहे थे. ट्रांसफॉरमर के लग जाने से ग्रामीणों की शिकायत अब दूर हो गयी. उदघाटन के मौके […]
पिस्कानगड़ी. प्रखंड के बसिला स्थित रहमत नगर (टोंगरी टोली) में बुधवार को नया ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया. इसका उदघाटन क्षेत्र के समाजसेवी बजरंग महतो ने किया. उन्होंने कहा कि गांव में नया ट्रांसफारमर के लिए लोग आंदोलन कर रहे थे. ट्रांसफॉरमर के लग जाने से ग्रामीणों की शिकायत अब दूर हो गयी. उदघाटन के मौके पर लतीफ अंसारी, हकमूल अंसारी, इकबाल अंसारी, नूर हसन, मोजिम अंसारी, रसीद अंसारी, मकबूल अंसारी, अमीन अंसारी, इरशाद अंसारी व शकील मास्टर सहित अन्य मौजूद थे.