सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायेंगे त्योहार
फोटो – शांति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्य.नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय थाना परिसर में ईद को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ ईद मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित […]
फोटो – शांति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्य.नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय थाना परिसर में ईद को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ ईद मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित ाोगों ने कहा कि नगरऊंटारी में हमेशा से दोनों समुदायों के लोग मिल कर पर्व-त्योहार मिल्लत के साथ मनाते हैं. बैठक में बीडीओ मुरली यादव, बीसीओ गजनफव अली खान, जिप सदस्य विजयालक्ष्मी, सदर कलाम खां, पूर्व सदर सलाउद्दीन खां, तसलीम खां, हजारी प्रसाद, पूर्व सदर तस्लीम खां, अमरनाथ पांडेय, विकास स्वदेशी, मुखिया अजय प्रसाद, यमुना सेठ, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, डॉ शैलेंद्र वर्मा, रमना थाना प्रभारी बीके प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.