फोटो भी है – द इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर में बुधवार को अंतर स्कूल कोलाज व कैप्शन प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ रांची द इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर में बुधवार को अंतर स्कूल कोलाज व कैप्शन प्रतियोगिता हुई. इसमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, ब्रिजफोर्ड स्कूल ने द्वितीय व सुरेंद्रनाथ सेंटीनरी स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया. मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ नीतीश प्रियदर्शी ने कहा कि पहले जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक था, पर अब इसमें मनुष्य की भूमिका भी शामिल हो गयी है. ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. कृषि योग्य भूमि घट रही है, खेती पर असर पड़ रहा है. पानी प्रदूषित हो रहा है, नयी- नयी बीमारियां आ रही हैं. हमें ऐसा विकास चाहिए, जिसमें पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो. प्रतिभागियों का मूल्यांकन डॉ प्रियदर्शी, अंजुम मोदी व निवेदिता शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर की डिप्टी मैनेजिंग ट्रस्टी ज्योति बजाज ने किया. ये हुए पुरस्कृतऑक्सफोर्ड की टीम में तृषा कोंगाड़ी,अर्पिता कोंगाड़ी व अनुश्री, ब्रिजफोर्ड की टीम में आनंद कुमार, दिशानी पात्रा व अभयम् राठौर और सुरेंद्रनाथ की टीम के शुभम कुमार, स्नेह मंडल व चंद्रायन मित्रा शामिल थे. मनन विद्या, नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, गुरु नानक हाई स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट व संत माइकल्स स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
ऐसा विकास, जिसमें पर्यावरण का हो कम नुकसान
फोटो भी है – द इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर में बुधवार को अंतर स्कूल कोलाज व कैप्शन प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ रांची द इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर में बुधवार को अंतर स्कूल कोलाज व कैप्शन प्रतियोगिता हुई. इसमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, ब्रिजफोर्ड स्कूल ने द्वितीय व सुरेंद्रनाथ सेंटीनरी स्कूल ने तृतीय स्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement