एनएसयूआइ ने किया सरकार का पुतला दहन (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. झारखंड में प्राइवेट कोचिंग एक्ट बनाने को लेकर एनएसयूआइ ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन के नेतृत्व में सदस्यों ने कहा कि जब तक प्राइवेट कोचिंग संस्थान पर एक्ट बना कर लगाम नहीं कसा जाता. तब तक एनएसयूआइ का आंदोलन जारी रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:05 PM

रांची. झारखंड में प्राइवेट कोचिंग एक्ट बनाने को लेकर एनएसयूआइ ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन के नेतृत्व में सदस्यों ने कहा कि जब तक प्राइवेट कोचिंग संस्थान पर एक्ट बना कर लगाम नहीं कसा जाता. तब तक एनएसयूआइ का आंदोलन जारी रहेगा. पड़ोसी राज्य में एक्ट बना हुआ है. कई संस्थान फरजी आंकड़ा दिखाकर अपने को श्रेष्ठ बताते हैं. एनएसयूआइ के सभी सदस्य हाथों में स्लोगन लिख्घ्ी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किये. इससे पूर्व सभी सदस्य रांची विवि मुख्यालय से जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. इस अवसर पर अनिकेत राज, इंद्रजीत सिंह, बादल सिंह, विभूति, राहुल चौबे, आकाश सिन्हा, प्रभाकर, मुकेश सिंह, करण सिंह, विशाल, शुभम, आदित्य, मेहुल कुमार, विनोद व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version