डॉ मीना होंगे संस्कृत विभागाध्यक्ष
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की नयी अध्यक्ष डॉ मीना शुक्ला होंगी. डॉ जानकी देवी का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इधर स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान में डॉ ए होरो ने कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष का प्रभार अपने वरीय प्राध्यापक को दिया है. विवि से अब तक इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं […]
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की नयी अध्यक्ष डॉ मीना शुक्ला होंगी. डॉ जानकी देवी का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इधर स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान में डॉ ए होरो ने कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष का प्रभार अपने वरीय प्राध्यापक को दिया है. विवि से अब तक इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. विवि द्वारा शीघ्र ही अंग्रेजी विभाग में भी नये अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी.