(रसीद की तसवीर सिटी फोल्डर में है)रांची को छोड़ कर राज्य के अन्य जिलों में वसूली जा रही है अधिक राशिरसीद में प्रिंट रेट के साथ सर्विस चार्ज जोड़ कर ली जा रही राशिवरीय संवाददाता, रांचीराजधानी रांची को छोड़ कर राज्य के अन्य जिलों में अभी भी प्रिंट रेट से ज्यादे कीमत पर शराब बिक रही है. लोगों से अभी भी प्रिंट रेट से अधिक राशि वसूली जा रही है. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद से उत्पाद विभाग ने छापेमारी की थी. कई दुकानों को शील किया गया था. इसके बाद रांची में तो शराब प्रिंट रेट में मिलने लगी, लेकिन अभी भी राज्य के अन्य जिलों में यह कारोबार खुलेआम चल रहा है. इसमें शराब माफिया और उत्पाद विभाग का गठजोड़ लोगों को लूट रहा है. गिरिडीह में भी प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब बेची जा रही है. उपभोक्ताओं की ओर से रशीद मांगे जाने पर उन्हें प्रिंट रेट से अधिक की रसीद दी जा रही है. 100 पाइपर्स 750 मिली लीटर शराब की बोतल पर प्रिंट रेट 1073 रुपये अंकित है, जबकि उपभोक्ताओं से सर्विस चार्ज के 67 रुपये अधिक की वसूली की जा रही है. बकायदा इसका जिक्र रसीद में भी किया जा रहा है.ब्रांडप्रिंट रेटरॉयल स्टेग475रॉयल चैलेंज508मैक्डॉनल388ब्लैंडर्स प्राइड612बकार्डी612मैजिक मूवमेंट392व्हाइट मिसचीफ331100 पाइपर्स1073
BREAKING NEWS
अभी भी प्रिंट रेट से ज्यादे कीमत पर बिक रही है शराब
(रसीद की तसवीर सिटी फोल्डर में है)रांची को छोड़ कर राज्य के अन्य जिलों में वसूली जा रही है अधिक राशिरसीद में प्रिंट रेट के साथ सर्विस चार्ज जोड़ कर ली जा रही राशिवरीय संवाददाता, रांचीराजधानी रांची को छोड़ कर राज्य के अन्य जिलों में अभी भी प्रिंट रेट से ज्यादे कीमत पर शराब बिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement