भारतीय वायुसेना का दस्ता अभ्यास ‘इंद्रधनुष’ के लिए ब्रिटेन रवाना

नयी दिल्ली. भारतीय वायुसेना का 190 सदस्यीय दस्ता 10 दिवसीय द्विपक्षीय अभ्यास ‘इंद्रधनुष’ के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए बुधवार को ब्रिटेन रवाना हो गया है. दस्ते के साथ एसयू-30 लड़ाकू विमान, आइएल-78 टैंकर, सी-17 रणनीतिक और सी-130जे टैक्टिकल एयरलिफ्ट विमान भी गये हैं. आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे अभ्यास का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:05 PM

नयी दिल्ली. भारतीय वायुसेना का 190 सदस्यीय दस्ता 10 दिवसीय द्विपक्षीय अभ्यास ‘इंद्रधनुष’ के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए बुधवार को ब्रिटेन रवाना हो गया है. दस्ते के साथ एसयू-30 लड़ाकू विमान, आइएल-78 टैंकर, सी-17 रणनीतिक और सी-130जे टैक्टिकल एयरलिफ्ट विमान भी गये हैं. आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे अभ्यास का लक्ष्य दोनों देशों की वायुसेना के बीच परस्पर अभ्यास की समझ को बढ़ाना है. भारतीय वायुसेना का लक्ष्य एसयू-30 लड़ाकू विमान, आइएल-78 टैंकर, सी-17 रणनीतिक और सी-130जे टैक्टिकल एयरलिफ्ट विमान से युक्त कार्य बल के अंतरमहाद्वीपीय तैनाती की क्षमता को प्रदर्शित करना है. ब्रिटेन में यह अभ्यास तीन वायुसेना बेस से किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version