रांची. राजधानी में रांची नगर निगम द्वारा संचालिते पाकार्ें को अब झार पार्क (वन विभाग का एक विंग) संचालित करेगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में झार पार्क के निदेशक को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त ने लिखा है कि निगम के पास भूमि तो उपलब्ध है परंतु मैनपावर की गंभीर कमी है. मानव संसाधन के अभाव में निगम इन पार्कों की देखरेख करने में सक्षम नहीं है. इसलिए झार पार्क नये पार्कों का निर्माण व मेंटेनेंस आदि का कार्य देखे. आठ नये पाकार्ें का निर्माण करेगा निगम राजधानी में रांची नगर निगम आठ नये पार्कों का निर्माण करेगा. इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. निगम की योजना अब जल्द से जल्द इन स्थलों की घेराबंदी कर पार्क निर्माण करने की है. पार्क के निर्माण के लिए झार पार्क से भी मदद मांगी गयी है. इन स्थलों पर होगा पार्क का निर्माण: रातू रोड दूरदर्शन के पीछे शिवपुरी कॉलोनी में 9000 वर्गफीट में चिल्ड्रेन पार्क बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में थ्रीके-21 से थ्रीके-24 तक 22 हजार वर्गफीट में पार्क निर्माण बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में एम-सात से एच-20 तक पार्क 22 हजार वर्गफीट में पार्क निर्माण बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में 15/1 से 15/4 तक 18 हजार वर्गफीट में पार्क निर्माण हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एच 201 से एच 230 तक 20 हजार वर्गफीट में पार्क का निर्माण हरमू हाउसिंग कॉलोनी में सहजानंद चौक के दक्षिण सी-83 एवं सी-104 के सामने 26 हजार वर्गफीट में पार्क निर्माण हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एच वन से 48 तक 13 हजार वर्गफीट में पार्क का निर्माण गाड़ीखाना के समीप वीर कुंवर सिंह पार्क का निर्माण
निगम के पार्कों की देखरेख व मेंटनेंस करेगा झारपार्क
रांची. राजधानी में रांची नगर निगम द्वारा संचालिते पाकार्ें को अब झार पार्क (वन विभाग का एक विंग) संचालित करेगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में झार पार्क के निदेशक को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त ने लिखा है कि निगम के पास भूमि तो उपलब्ध है परंतु मैनपावर की गंभीर कमी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement