18 से 20 करोड़ के भवन बेकार पड़े हैं

रांची. मंत्री राज पालिवार ने वन सभागार, डोरंडा में आयोजित तीन दिवसीय मिशन कार्यक्रम में कहा कि पांच वर्षों में सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के माध्यम से नौजवानों को हुनरमंद करेगी. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं कौशल विकास मिशन कार्यक्रम में सही तरीके से काम करें. इस मिशन को खेत-खलिहानों तक पहुंचाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

रांची. मंत्री राज पालिवार ने वन सभागार, डोरंडा में आयोजित तीन दिवसीय मिशन कार्यक्रम में कहा कि पांच वर्षों में सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के माध्यम से नौजवानों को हुनरमंद करेगी. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं कौशल विकास मिशन कार्यक्रम में सही तरीके से काम करें. इस मिशन को खेत-खलिहानों तक पहुंचाने की जरूरत है. विधायक विरंची नारायण ने कहा कि प्रत्येक जिले में 18 से 20 करोड़ के भवन बन कर बेकार पड़े हैं. इनमें कौशल विकास मिशन के कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता है. श्रम सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि स्किल इंडिया से हर युवक-युवतियों को हुनर दिया जायेगा. श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो ने रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) की जानकारी दी. सभी का स्वागत झारखंड राज्य स्किल डेवलपमेंट मिशन के निदेशक आरपी सिंह ने किया. विकास आयुक्त आरएस पोद्दार ने कहा कि देश और राज्य के युवकों में दक्षता का विकास होना जरूरी है. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के साथ सरकार ने समझौता किया है. जापान के कुल वर्क फोर्स में 80 प्रतिशत और कोरिया में यह 96 फीसदी दक्ष हैं, जबकि भारत में सिर्फ तीन प्रतिशत ही दक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version