बिजली चोरी के खिलाफ 1835 स्थानों पर छापेमारी, 502 पर प्राथमिकी

वरीय संवाददातारांची. बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम की एपीटी सेल ने राज्य भर में सघन छापेमारी अभियान चलाया. 1835 स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 502 परिसर में बिजली चोरी के मामले पकड़े गये. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और 89.12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. कहां कितने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददातारांची. बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम की एपीटी सेल ने राज्य भर में सघन छापेमारी अभियान चलाया. 1835 स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 502 परिसर में बिजली चोरी के मामले पकड़े गये. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और 89.12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. कहां कितने मामले पकड़े गयेसर्किलएफआइआरजुर्माना(लाख मेंं)रांची13119.44गुमला040.38जमशेदपुर253.80चाईबासा131.61धनबाद3017.44चास394.28डालटनगंज253.87गढ़वा769.66दुमका165.74देवघर268.30साहेबगंज50.71हजारीबाग365.24रामगढ़273.04कोडरमा101.31गिरिडीह394.30कुल50289.12

Next Article

Exit mobile version