यूनीनोर का डिजिटल विनर लांच
रांची. यूनीनोर ने डिजिटल विनर्स 2015 को भारतीय चैप्टर लांच किया. भारतीय उपभोक्ता के लिए मोबाइल इंटरनेट आधारित सोल्यूशंस का आविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. यूनीनोर के सीइओ विवेक सूद ने कहा कि कंटेस्ट की थीम रखी गयी है शिक्षा. इसमें एप्स डेवलपर्स अपनी प्रविष्टियां जमा करा सकते हैं.
रांची. यूनीनोर ने डिजिटल विनर्स 2015 को भारतीय चैप्टर लांच किया. भारतीय उपभोक्ता के लिए मोबाइल इंटरनेट आधारित सोल्यूशंस का आविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. यूनीनोर के सीइओ विवेक सूद ने कहा कि कंटेस्ट की थीम रखी गयी है शिक्षा. इसमें एप्स डेवलपर्स अपनी प्रविष्टियां जमा करा सकते हैं.