नारी समिति का कार्यक्रम
तसवीर सिटी फोल्डर मेंवर्षा मंगल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनरांची. नारी समिति की ओर से राजधानी में बुधवार को वर्षा मंगल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बारिश और अन्य थीम पर नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गये. सचिव शिप्रा सहाय ने बारिश और बादल पर आधारित गीत से उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा. […]
तसवीर सिटी फोल्डर मेंवर्षा मंगल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनरांची. नारी समिति की ओर से राजधानी में बुधवार को वर्षा मंगल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बारिश और अन्य थीम पर नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गये. सचिव शिप्रा सहाय ने बारिश और बादल पर आधारित गीत से उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा. अनिमा, मोहा, देबजानी, शिवानी, निलीमा, अंताश्री, नंदिता के सोलो गीत प्रस्तुत कर माहौल को सुहाना बनाया. देबजानी, संताश्री और अन्य ने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के लिखे गीत और आधुनिक गीत गाये. इस अवसर पर नृत्य नाटिका मुक्ति भी प्रस्तुत की गयी. नाच मयूरी नाच रे… एइ मेघला दिने एकला घरे थाके ना… गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. रूबी चौधरी ने सभी को धन्यवाद दिया.