इमरजेंसी काउंटर पर भाई कर रहा था काम
संवाददाता, रांची रिम्स के इमरजेंसी काउंटर पर कभी कर्मचारी का भाई तो कभी ऑटो ड्राइवर काम करता है. काउंटर पर कैश जमा होता है, इसके बावजूद कर्मचारी अपने रिश्तेदार एवं बाहरी से काम कराते हंै. बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां कर्मचारी की जगह उसका भाई काम कर रहा था. सांसद प्रतिनिधि […]
संवाददाता, रांची रिम्स के इमरजेंसी काउंटर पर कभी कर्मचारी का भाई तो कभी ऑटो ड्राइवर काम करता है. काउंटर पर कैश जमा होता है, इसके बावजूद कर्मचारी अपने रिश्तेदार एवं बाहरी से काम कराते हंै. बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां कर्मचारी की जगह उसका भाई काम कर रहा था. सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर ने मामले की शिकायत उपाधीक्षक डॉ वसंुधरा से की. मामले की जानकारी कर्मचारी को हुई तो वह काउंटर से अपने भाई को भगा दिया. उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा ने कर्मचारी को बुला कर फटकार लगायी. वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है तीन दिन पहले कर्मचारी आमिर अशरफ खान की ड्यूटी थी, लेकिन उसकी जगह कोई ऑटो ड्राइवर काम कर रहा था. मामले की जानकारी उपाधीक्षक को करायी गयी तो उन्होंने कर्मचारी से सही तरीके से ड्यूटी करने का निर्देश दिया.