राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विमर्श
एएनएम व जीएनएम की बैठकरांची. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ एवं झारखंड एएनएम-जीएनएम संघ की बैठक बुधवार को धरनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 30 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. विद्यानंद विद्यार्थी ने सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. बैठक में जूही […]
एएनएम व जीएनएम की बैठकरांची. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ एवं झारखंड एएनएम-जीएनएम संघ की बैठक बुधवार को धरनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 30 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. विद्यानंद विद्यार्थी ने सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. बैठक में जूही मिंज ने कहा कि राज्य में एएनएम एवं जीएनएम को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन किया जाये. स्थायी नहीं होने तक बिहार के तर्ज पर वेतन वृद्धि की जाये. वेतन का आवंटन किया जाये, जिससे नौ माह से वेतन नहीं मिलने पर संकट का सामना कर रहे कर्मचारियों को राहत मिल सके. बैठक में रामभद्र झा, राजनारायण दास, उमेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.