नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: इस महीने के उत्तरार्द्ध में बिहार के किसानों से रू-ब-रू होंगे. वह पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के 87वें स्थापना दिवस (25 जुलाई) पर 2,500 कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे. हाल के वर्षों में यह पहला मौका है, जब आइसीएआर का स्थापना दिवस कार्यक्रम दिल्ली के बाहर मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री का मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जो बिहार में भाजपा के चुनावी अभियान के शुरुआत का बिगुल होगा. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं और भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ सत्ता में आने प्रयास कर रही है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बुधवार को तीन कृषि पोर्टल की पेशकश के बाद यह जानकारी दी.
पटना में कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे पीएम
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: इस महीने के उत्तरार्द्ध में बिहार के किसानों से रू-ब-रू होंगे. वह पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के 87वें स्थापना दिवस (25 जुलाई) पर 2,500 कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे. हाल के वर्षों में यह पहला मौका है, जब आइसीएआर का स्थापना दिवस कार्यक्रम दिल्ली के बाहर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है