तीन घंटे में राजधानी में हुई 52 मिमी बारिश
तीन घंटे में राजधानी में हुई 52 मिमी बारिश
रांची : राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार की शाम में जबरदस्त बारिश हुई. इस कारण कई इलाके जलमग्न हो गये. मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5.30 बजे से लेकर रात के 8.30 बजे तक राजधानी में करीब 52 मिमी बारिश हुई. दिन भर राजधानी में मौसम का मिजाज अच्छा था. आकाश में बादल और हल्की धूप भी थी.
शाम में राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव बन रहा है. इसका असर राज्य के कई इलाकों में नौ और 10 अगस्त को हो सकती है.
नौ अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा दक्षिण जिलों में असर रहेगा. कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. 10 अगस्त को पश्चिमी तथा उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Post by : Pritish Sahay