एचइसी ने जेएससीए प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम, तीन तक खाली करें स्टेडियम
रांची : एचइसी प्रबंधन ने झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) प्रबंधन को नोटिस भेजकर तीन अगस्त तक स्टेडियम खाली करने को कहा है. यदि स्टेडियम खाली नहीं हुआ तो चार से कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी. एचइसी के नगर प्रशासक व जन संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बुधवार को कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस […]
रांची : एचइसी प्रबंधन ने झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) प्रबंधन को नोटिस भेजकर तीन अगस्त तक स्टेडियम खाली करने को कहा है. यदि स्टेडियम खाली नहीं हुआ तो चार से कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी.
एचइसी के नगर प्रशासक व जन संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बुधवार को कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस मीट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन व जेएससीए के बीच हुए लीज समझौते को रद्द कर दिया गया है क्योंकि लीज शर्त की अनदेखी हो रही थी. पूर्व में तीन नोटिस दिये गये थे. हाल में एक जवाब भेजा है उसका हमलोग अध्ययन कर रहे हैं. प्रबंधन ने उन्हें क्रिकेट मैच के लिए जगह मुहैया कराया था न कि व्यापार करने के लिए. यहां क्रिकेट के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर स्कूल तक के कार्यक्रम होते हैं. इसके अलावा यहां गोदाम खोलने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके अलावा क्लब व रेस्तरां खोल दिया है.
यह सरासर गलत है. अब तक यहां जो भी मैच हुए उनका हिसाब नहीं दिया गया है. सिर्फ कुछ मैच का ही पैसा आया है. पूरा हिसाब नहीं दिया गया है कि कितने के टिकट बिके और कितना लाभ हुआ. प्रेस मीट के दौरान जेएससीए के क्रियाकलापों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. इस दौरान वरीय अधिकारी नागेश झा उपस्थित थे.