छुट्टी पर गयीं कुसुम घर भेजा गया नोटिस
रांची : जामताड़ा के एसपी कुसुम पुनिया छुट्टी पर चली गयी हैं. इस कारण पुलिस मुख्यालय का विशेष दूत उन्हें नोटिस नहीं दे पाया. अब नोटिस को कुसुम पुनिया के राजस्थान स्थित उनके घर पर विशेष दूत से भेजा गया है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर सरकार ने कुसुम पुनिया से पूछा है कि क्यों […]
रांची : जामताड़ा के एसपी कुसुम पुनिया छुट्टी पर चली गयी हैं. इस कारण पुलिस मुख्यालय का विशेष दूत उन्हें नोटिस नहीं दे पाया. अब नोटिस को कुसुम पुनिया के राजस्थान स्थित उनके घर पर विशेष दूत से भेजा गया है.
गृह मंत्रालय के निर्देश पर सरकार ने कुसुम पुनिया से पूछा है कि क्यों न उन्हें सेवा से बरखास्त कर दिया जाये. पुलिस मुख्यालय ने यह नोटिस विशेष दूत से जामताड़ा एसपी के पास भेजा था. कुसुम पुनिया वर्ष 2010 बैच की आइपीएस हैं.
वह स्वीमिंग में फेल कर गयी हैं. प्रोबेशन अवधि खत्म होने के बाद भी वह परीक्षा में पास नहीं कर पायीं. नेशनल पुलिस अकादमी की ओर से बुलाये जाने के बाद भी वह नहीं गयीं. प्रोबेशन अवधि समाप्त होने के बाद भी स्वीमिंग की परीक्षा में फेल रहने के कारण उनकी सेवा संपुष्टि नहीं हुई है.