profilePicture

झामुमो कार्यसमिति की बैठक में फैसला

रांची : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ और राज्य में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झामुमो सितंबर के अंतिम सप्ताह में एक बड़ी रैली का आयोजन रांची में करेगा. झामुमो कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला हुआ. रांची स्थित शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में हुई बैठक में शिबू सोरेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 2:33 AM
रांची : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ और राज्य में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झामुमो सितंबर के अंतिम सप्ताह में एक बड़ी रैली का आयोजन रांची में करेगा. झामुमो कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला हुआ.
रांची स्थित शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में हुई बैठक में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन समेत कई विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि एक अगस्त से झामुमो सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगा झामुमो
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लेगा. अगस्त के प्रथम सप्ताह में बिहार की कमेटी के साथ बैठक होगी. इसमें तय होगा कि भाजपा को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है. दलों के साथ सहयोग कर लड़ा जाये या अकेले लड़ा जाये. समिति ने यह तय किया है कि पार्टी बिहार में चुनाव जरूर लड़ेगी. लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव पर पार्टी 16 जुलाई को लोहरदगा जिला समिति की बैठक के बाद फैसला लेगी.
रणनीति की घोषणा होगी
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य सचिव राजीव गौबा ने जिस तरह के फरमान डीसी और एसपी को दिये हैं, इससे लगता है कि राज्य आपातकाल की स्थिति में जा रहा है. कोई जनप्रतिनिधि किसी अधिकारी को कुछ बोल नहीं सकता. समिति ने मुख्य सचिव के इस फरमान पर कड़ा एतराज जताया है. इस मुद्दे पर 16 अगस्त को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की अगली रणनीति की घोषणा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version