बुंडू : बुंडू थाना क्षेत्र के तुंजू भोंजडीह गांव में राइस मिल के सुरक्षा गार्ड सोहराई सुरीन (45) की हत्या कर दी गयी. उसका शव तुंजू भोंजडीह स्थित स्व तिलेश्वर साहू के अद्र्घ निर्मित राइस मिल के भीतर से बरामद किया गया. इस संबंध में मृतक के पिता राजा मुंडा के बयान पर बुंडू थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. घटना के संबंध में डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि राइस मिल के अंदर सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गयी है.
इसी सूचना पर पुलिस बल के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव बरामद किया. शव के गर्दन व पेट पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान थे. उन्होंने बताया कि सोहराई सुरीन गुमला जिला के बसिया का रहनेवाला था और तिलेश्वर साहू का खास आदमी था. गेट के अंदर हत्या कैसे हुई, इसकी जांच की जायेगी. पुलिस राइस मिल के कुछ कर्मचारियों पर नजर रख रही है.