राजकीय ब्वॉयज बीएड कॉलेज को संबद्धता मिली
रांची : रांची विश्वविद्यालय ने राजकीय ब्वॉयज बीएड कॉलेज (जिला स्कूल परिसर) को सत्र 2015-17 के लिए संबद्धता प्रदान कर दी है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन की स्वीकृति के बाद गुरुवार को रांची विवि संबद्धता समिति ने इसे संबद्धता प्रदान की. साथ ही अंतिम स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा कर दी […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय ने राजकीय ब्वॉयज बीएड कॉलेज (जिला स्कूल परिसर) को सत्र 2015-17 के लिए संबद्धता प्रदान कर दी है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन की स्वीकृति के बाद गुरुवार को रांची विवि संबद्धता समिति ने इसे संबद्धता प्रदान की. साथ ही अंतिम स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा कर दी है.
राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इन कॉलेजों को संबद्धता के लिए विवि को 20 जुलाई तक का समय दिया गया था. दूसरी तरफ राजकीय गल्र्स बीएड कॉलेज बरियातू को एनसीटीइ से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण संबद्धता नहीं दी गयी. इस कॉलेज में सत्र 2015-17 से नामांकन नहीं होगा. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित संबद्धता समिति की बैठक में बताया गया कि राजकीय ब्वॉयज बीएड कॉलेज में एनसीटीइ की गाइडलाइन के आधार पर आधारभूत संरचना व शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिए जनवरी 2016 तक का समय दिया गया.
अब इस कॉलेज में एनसीटीइ नियमानुसार 15 शिक्षक व एक प्राचार्य होंगे. दो वर्षीय कोर्स के लिए सौ सीटों पर दो यूनिट में नामांकन होगा. उक्त कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया राज्य सरकार के स्तर पर आरंभ की जाती है.
बैठक में बताया गया कि रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में सत्र 2015-17 के तहत बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया एनसीटीइ के निरीक्षण के बाद ही शुरू की जायेगी. एनसीटीइ ने इस बाबत विवि को अवगत करा दिया है. आज की बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, कुलसचिव के प्रभार में उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, डीन, भूगोल विभाग के अध्यक्ष व अन्य सदस्य उपस्थित थे.