15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगीभूत कॉलेजों में बीएड को एनसीटीइ की मंजूरी

सत्र 2015-17 के लिए मिली नामांकन की सशर्त अनुमति सुनील कुमार झा रांची : राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई बंद नहीं होगी. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने सत्र 2015-17 में इन कॉलेजों में नामांकन की सशर्त स्वीकृति दे दी है. इसके लिए विभाग व संबंधित कॉलेजों को अंडरटेकिंग देनी […]

सत्र 2015-17 के लिए मिली नामांकन की सशर्त अनुमति
सुनील कुमार झा
रांची : राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई बंद नहीं होगी. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने सत्र 2015-17 में इन कॉलेजों में नामांकन की सशर्त स्वीकृति दे दी है.
इसके लिए विभाग व संबंधित कॉलेजों को अंडरटेकिंग देनी होगी. एनसीटीइ रीजनल जोन की 13 व 14 जुलाई को भुवनेश्वर में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी. बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा ने मजबूती से राज्य का पक्ष रखा. बैठक में बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, असम, नगालैंड समेत अन्य राज्य के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बंगाल व असम के प्रतिनिधियों ने बिना शर्त पूरी किये कॉलेजों में नामांकन की अनुमति दिये जाने का विरोध किया. डॉ डीएन ओझा ने बिहार व ओड़िशा का उदाहरण देते हुए झारखंड के अंगीभूत कॉलेजों को भी सत्र 2015-17 में नामांकन लेने की अनुमति देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि कॉलेज एनसीटीइ द्वारा निर्धारित समय के अंदर आवश्यक सभी मापदंड को पूरा कर लेंगे. इसके बाद राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में वर्तमान सत्र में बीएड में नामांकन को स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया. इससे संबंधित पत्र अगले सप्ताह तक मानव संसाधन विकास विभाग व संबंधित कॉलेजों को भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि नियमावली 2014 के तहत कॉलेजों में बीएड में नामांकन के लिए स्वीकृति पत्र नहीं मिला था. कॉलेजों का निरीक्षण भी नहीं किया गया था.
31 अक्तूबर तक का समय
कॉलेजों को 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है. इस दौरान कॉलेजों में निरीक्षण व अन्य प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई पूर्व की भांति स्व पोषित योजना के तहत होगी. यहां संविदा के आधार पर शिक्षक नहीं रखे जायेंगे. बीएड में पूर्णकालिक शिक्षक नियुक्ति करनी होगी. अब तक कॉलेजों में 11 माह के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होती थी. बीएड के लिए सात शिक्षक नियुक्त किये जाते थे, अब इसकी संख्या 14 करनी होगी.
रांची विवि में तीन कॉलेज
रांची विश्वविद्यालय के तीन अंगीभूत कॉलेजों, रांची कॉलेज रांची, रांची महिला महाविद्यालय व केओ कॉलेज गुमला में बीएड की पढ़ाई होती है. इसके अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय के छह, विनोबाभावे विश्वविद्यालय के आठ, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के एक व सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के चार अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है.
भवन चिह्न्ति करना होगा
बीएड की पढ़ाई के लिए नियमावली 2014 के अनुरूप कॉलेजों को संसाधन युक्त करना होगा. कॉलेज के अंदर बीएड की पढ़ाई के लिए अलग से भवन व कक्ष चिह्न्ति करना होगा. साथ ही पढ़ाई के सभी संसाधन होना अनिवार्य होगा.
राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड में नामांकन की एनसीटीइ ने अपनी स्वीकृति दे दी है. कॉलेजों में सत्र 2015-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. रोक के कारण अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन नहीं हो पा रहा था. एनसीटीइ ने सशर्त नामांकन की स्वीकृति दी है.
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें