बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गुरुवार की अहले सुबह 4.15 बजे बारिश के बीच रांची पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. करीब ढाई घंटे तक हुई छापेमारी में जेल के वार्डो में पुलिस को चाकू, खैनी, गांजा, मोबाइल के दो चाजर्र सहित नशा के कई सामान मिले. छापेमारी के बाद सुबह 6.45 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 3:12 AM
रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गुरुवार की अहले सुबह 4.15 बजे बारिश के बीच रांची पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. करीब ढाई घंटे तक हुई छापेमारी में जेल के वार्डो में पुलिस को चाकू, खैनी, गांजा, मोबाइल के दो चाजर्र सहित नशा के कई सामान मिले.
छापेमारी के बाद सुबह 6.45 बजे पुलिस की टीम लौटी. जेल में छापेमारी का नेतृत्व सीटी एसपी जया राय कर रही थीं. वहीं टीम में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक, हटिया डीएसपी आरपी किशोर, कोतवाली डीएसपी रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार व संदीप कुमार, सिल्ली डीएसपी समेत शहर के सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे.
चाबी मंगाने में लगाया आधा घंटा: पुलिस के अनुसार वार्ड में पहुंचने के बाद वहां तैनात कक्ष पालपालों ने वार्ड की चाबी लाने में आधे घंटे का समय लगा दिया. इतने समय में कैदी चौकन्ना हो गये. पुलिस के अनुसार हथियार या मोबाइल फोन इस बीच छिपा दिये गये. इस कारण पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिली. डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जेल में छापेमारी का आदेश एसएसपी ने दिया था.
2010 में मिले थे हथियार व कारतूस
वर्ष 2010 में जेल में छापेमारी हुई थी. उस वक्त जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर डेविड के पास से पुलिस को एक पिस्तौल व गोली मिली थी. उस पर पहले से ही 17 सीएलए एक्ट लगा हुआ था. बाद में जिला बदर की सजा सुनाई गयी थी.

Next Article

Exit mobile version