घर की चहारदीवारी में दफन किया शव, हंगामा

रांची : कोकर के हैदर अली रोड में नदी किनारे रहनेवाले नरेश कुमार यादव के घर की बाउंड्री में तिरिल के लोगों ने एक शव को दफना दिया. इस मामले को लेकर वहां जम कर हंगामा हुआ. घटना गुरुवार को दिन के 12 बजे की है. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले का शांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 3:12 AM
रांची : कोकर के हैदर अली रोड में नदी किनारे रहनेवाले नरेश कुमार यादव के घर की बाउंड्री में तिरिल के लोगों ने एक शव को दफना दिया. इस मामले को लेकर वहां जम कर हंगामा हुआ.
घटना गुरुवार को दिन के 12 बजे की है. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले का शांत कराया और दोनों पक्षों की बातें सुनी. इधर, विवाद फिर से न बढ़े, इसे लेकर सदर डीएसपी समेत इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने वहां निरीक्षण किया. मामले को लेकर तिरिल के राजन मुंडा, मुकेश पाहन सहित अन्य लोगों का कहना है कि वहां आदिवासियों का मसना है.
वे लोग वर्षो से वहां शव को दफनाते आ रहे हैं. दलाल ने उस जमीन को बेच दी है. लोगों ने बाउंड्री कर वहां घर बना लिया है. बताया जाता है कि फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करनेवाले नरेश यादव ने कुछ दिन पहले ही वहां जमीन खरीदी है और घर बनाया है.
सिविल मैटर है : डीएसपी
चहारदीवारी के अंदर शव दफनाये जाने के मामले को लेकर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि यह पूरी तरह सिविल मैटर है. इसकी जांच एलआरडीसी व सीओ करेंगे.
शांति बनाये रखने लिए पुलिस वहां गयी थी. दोनों पक्ष इस संबंध में शुक्रवार को आवेदन देंगे. उसकी जांच के बाद जो होगा उसे दोनों पक्षों को मानना होगा. उन्होंने कहा कि अभी वहां से शव नहीं निकाला गया है. नरेश यादव चाहें, तो वहां रह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version