व्यवसायी को मुख्यमंत्री आवास के पास मारी गोली
रांची : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास मिशन गली में व्यवसायी शंकर अग्रवाल (35) को दो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके पीठ में लगी है. शंकर को रिम्स में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना गुरुवार रात करीब 9.30 बजे की है. शंकर का अपर बाजार […]
रांची : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास मिशन गली में व्यवसायी शंकर अग्रवाल (35) को दो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके पीठ में लगी है. शंकर को रिम्स में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना गुरुवार रात करीब 9.30 बजे की है.
शंकर का अपर बाजार में वनस्पति तेल का थोक व्यवसाय है. बताया जाता है कि गोली मारने के बाद दोनों अपराधी कांके डैम साइड बस्ती की ओर भाग गये. कुछ लोगों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक और चप्पल छोड़ दी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व गोंदा पुलिस पहले घटनास्थल और बाद में रिम्स पहुंचे. घटना की जानकारी ली.
दुकान बंद कर लौट रहे थे : व्यवसायी के भाई सुभाष अग्रवाल ने बताया कि वह बाइक से अपर बाजार के नार्थ मार्केट स्थित हेमाका ब्रदर्स नामक दुकान बंद कर शंकर अग्रवाल के साथ रात करीब नौ बजे मिशन गली स्थित अपने आवास लौट रहे थे. घर से कुछ ही दूर पहले काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुकने को कहा. इसके बाद भी उन्होंने बाइक आगे बढ़ा दी.इस पर अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी. गोली बाइक पर पीछे बैठे शंकर अग्रवाल के पीठ में लगी.
आसपास के लोगों ने की पकड़ने की कोशिश : घटना के बाद सुभाष अग्रवाल ने शोर मचाया. बस्ती के लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. दोनों बाइक छोड़ कर भाग गये. दोनों अपराधियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच थी. दोनों नशे में थे. घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायी के संबंधी निखिल अग्रवाल, व्यवसायी आर के गाड़ोदिया, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली.