Advertisement
स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना में झारखंड सरकार को सहयोग करेंगे महेंद्र सिंह धौनी
देर रात मुख्यमंत्री आवास में रघुवर दास से मिले वन-डे टीम के कप्तान – पर्यटन के विकास और – क्रिकेट के लिए जो भी सही होगा करेंगे रांची : भारतीय वन डे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि वह झारखंड को हर प्रकार की सेवा देने के लिए तैयार हैं. […]
देर रात मुख्यमंत्री आवास में रघुवर दास से मिले वन-डे टीम के कप्तान
– पर्यटन के विकास और
– क्रिकेट के लिए जो भी सही होगा करेंगे
रांची : भारतीय वन डे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि वह झारखंड को हर प्रकार की सेवा देने के लिए तैयार हैं. झारखंड के लिए कुछ करके उन्हें खुशी मिलेगी. सरकार जहां भी उनकी सेवा लेनी चाहे, ले सकती है.
धौनी गुरुवार रात को मुख्यमंत्री आवास में रघुवर दास से मिलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें कुपोषण मुक्ति अभियान, पर्यटन के विकास और स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया. इस पर धौनी ने सहमति जतायी है.
धौनी ने कहा : मुख्यमंत्री की तरफ से कुपोषण के लिए कुछ करने का प्रस्ताव आया है. वह मुङो इन्वॉल्व करना चाहते हैं. मैंने कहा है कि आप झारखंड के लिए जो कुछ भी करना चाहते हैं, मैं उसमें साथ हूं.
पहले भी मैंने कन्या भ्रूण हत्या आदि पर काम किया है. झारखंड के विकास के लिए जो भी कुछ सरकार करना चाहती है, उसमें मेरी सहायता की जरूरत है, तो मैं तैयार हूं. राज्य के लिए योगदान देकर मुङो खुशी मिलेगी. मेरे पास अभी समय है, क्योंकि अब टेस्ट मैच नहीं खेलता.
झारखंड में काफी परिवर्तन हुए : धौनी ने कहा : यह मेरी मुख्यमंत्री के साथ पहली मीटिंग है. जब से नयी सरकार बनी है, तब से मैं इंडिया से बाहर ही रहा. वर्ल्ड कप आदि में व्यस्त था.
जब से नया राज्य बना है, तब से कभी भी यहां बहुमत की सरकार नहीं रही. निर्णय लेने में यहां हमेशा अनिश्चितता रही है. अब यहां बहुमत की सरकार है. चार साल का समय भी इस सरकार के पास है. इतने समय में बहुत कुछ किया जा सकता है. हमारे पास मिनरल है, अरबन डेवलपमेंट, इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट की काफी संभावनाएं हैं. इससे रोजगार भी पैदा होगा. राज्य में काफी परिवर्तन हुए हैं. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि आप अगर सड़क डेवलप कर देते हैं, तो आसपास के इलाके भी डेवलप हो जाते हैं.
रिंग रोड बना, तो रिंग रोड के किनारे फ्लैट्स आदि भी बनने लगे. क्रिकेट एकेडमी के बारे में धौनी ने कहा कि जो भी बेस्ट होगा वह करूंगा.
जेएससीए स्टेडियम दुनिया के बेस्ट स्टेडियम में एक : जेएससीए स्टेडियम विवाद के सवाल पर धौनी ने कहा कि उन्हें इसके लीगल पक्ष की जानकारी नहीं है. स्टेडियम के महत्व को देखें, तो यह वर्ल्ड के बेस्ट स्टेडियम में से एक है. जितने भी बाहर से खिलाड़ी यहां आये हैं, सबने इस स्टेडियम की तारीफ की है. जो भी इंटरनेशनल वेन्यू होता है, उसकी इंटरनेशनल वैल्यू होती है. पर इसके वैधानिक पहलू क्या हैं, विवाद क्या है यह देखना होगा. आपस में बैठ कर इसका भी समाधान निकल जायेगा.
पर्यटन की अपार संभावना : धौनी ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावना है. रांची और आसपास के क्षेत्रों को डेवलप करने की जरूरत है. ऐसी जगहों को परिवहन सुविधा से जोड़ना होगा.उन इलाकों में आधारभूत संरचना विकसित करने की जरूरत है.
फिल्म शूटिंग राज्य में भी होगी : खुद पर बन रही फिल्म पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग झारखंड में भी होगी. उनकी कॉलोनी की शूटिंग हो चुकी है.
सरकार से सबको अपेक्षा : धौनी ने कहा कि सरकार से सबको अपेक्षा रहती है. उन्हें भी है. वह क्रिकेट खेलते हैं, तो लोगों की अपेक्षा उनसे रहती है. अपेक्षा का स्तर बहुत हाई रहता है. लेकिन समय सबको मिले.रिजल्ट में समय लगता है, तब तक धैर्य रखना पड़ता है. आप अपने आपको ठीक करते हैं, तो सब कुछ ठीक रहता है.
सीएसके पर बैन का सवाल टाल गये : धौनी ने सीएसके पर बैन के सवाल को टालते हुए इतना ही कहा कि कुछ तो अच्छे सवाल पूछें. रांची की आइपीएल टीम बनाने के बाबत पूछे जाने पर, उन्होनें कहा कि जब ऐसा होगा, तब देखा जायेगा.
पूरे देश की शान हैं धौनी : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धौनी को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की आन-बान और और शान हैं धौनी. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कुपोषण, पर्यटन और स्पोर्ट्स एकेडमी में धौनी से सहयोग मांगा गया है.
उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है. धौनी ने राज्य के विकास के लिए हर प्रकार के सहयोग की बात कही है. धौनी की खेल प्रतिभा से यहां की दूसरी प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा. डीपीएस बोकारो स्कूल से इन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है. स्पोर्ट्स एकेडमी में धौनी के मार्गदर्शन की मांग की है, जिस पर उन्होंने हामी भरी है.
पर्यटन और कल्याणकारी कार्यक्रमों में इनकी भूमिका रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. पर ऐसे में किसी खिलाड़ी की आलोचना नहीं होनी चाहिए. झारखंड की जनता आज की परिस्थिति में भी धौनी के साथ है. धौनी के एकेडमी के प्रस्ताव लंबित होने की बात पर सीएम ने कहा कि यदि ऐसा है तो अब यह लंबित नहीं रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement