आज गांधीगीरी करेंगे कृषि मंत्री

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव को आवंटित आवास पूर्व मुख्य सचिव एसके चौधरी खाली नहीं कर रहे हैं. आवास खाली कराने के लिए अब मंत्री गांधीगीरी करेंगे. बुधवार को वह 11 बजे पूर्व मुख्य सचिव के आवास पर गुलाब लेकर जायेंगे और मकान खाली करने का आग्रह करेंगे. मंत्री गुरुवार को गृह प्रवेश करना चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 6:48 AM

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव को आवंटित आवास पूर्व मुख्य सचिव एसके चौधरी खाली नहीं कर रहे हैं. आवास खाली कराने के लिए अब मंत्री गांधीगीरी करेंगे. बुधवार को वह 11 बजे पूर्व मुख्य सचिव के आवास पर गुलाब लेकर जायेंगे और मकान खाली करने का आग्रह करेंगे. मंत्री गुरुवार को गृह प्रवेश करना चाहते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत : श्री साव ने आवास खाली नहीं करने की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता से की है. उनसे संबंधित अधिकारी पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का आग्रह किया है. मुख्य सचिव आरएस शर्मा से भी पूरे मामले की शिकायत की है. मंत्री श्री साव ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के सचिव को भी पूरे मामले की लिखित जानकारी दे दी गयी है. आवास नहीं होने के कारण काम करने में परेशानी हो रही है.

अभी विधायक आवास में ही रह रहे हैं मंत्री : श्री साव अभी विधायक आवास में ही रह रहे हैं. पहले श्री साव को धुर्वा में ही क्वार्टर एच-31 दिया गया था. इसे कृषि मंत्री ने स्वीकार नहीं किया. इसे छोटा बताते हुए दूसरा आवास आवंटित करने का आग्रह भवन निर्माण विभाग से किया था. इसके बाद कृषि मंत्री योगेंद्र साव को पूर्व मुख्य सचिव एसके चौधरी वाला आवास दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version