सचिव ने किया औचक निरीक्षण

रांची/ओरमांझी: शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओरमांझी, मध्य विद्यालय सारूबेड़ा रामगढ़, मध्य विद्यालय ओरला मांडू का औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चार शिक्षक में से एक शिक्षिका सोसन सुधा उपस्थित थीं. वार्डेन अंशु किरण बारला, अनिता लकड़ा व खेल शिक्षिका पोपेन टोप्पो अनुपस्थित थीं. शिक्षा सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 2:24 AM
रांची/ओरमांझी: शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओरमांझी, मध्य विद्यालय सारूबेड़ा रामगढ़, मध्य विद्यालय ओरला मांडू का औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चार शिक्षक में से एक शिक्षिका सोसन सुधा उपस्थित थीं. वार्डेन अंशु किरण बारला, अनिता लकड़ा व खेल शिक्षिका पोपेन टोप्पो अनुपस्थित थीं.

शिक्षा सचिव ने इस पर नाराजगी जतायी. छात्रओं ने कहा कि खाना में उन्हें मीठा उपमा दिया जाता है, वह उन्हें पसंद नहीं है.

इस पर शिक्षा सचिव ने मीठा उपमा के अलावा नमकीन उपमा भी देने को कहा. शिक्षा सचिव ने छात्रओं से बाल विवाह का विरोध करने को कहा. छात्रओं ने विद्यालय में राजनीति शास्त्र का शिक्षक नहीं होने की बात कही. शिक्षा सचिव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी छात्रओं को नयी पोशाक उपलब्ध करा दी जायेगी. आठवीं की छात्रओं को टेबलेट दिया जायेगा. मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, बीपीओ मनोज कुमार बैठा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version