मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा, प्रचार-प्रसार से ही लोगों तक पहुंचेगी योजना
रांची: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को गरीबों के लिए पेश किया गया है. इसका लाभ सभी लोग ले सकते हैं. इन योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. इसके प्रचार-प्रसार से ही लोग इसका लाभ ले पायेंगे. यह बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ […]
रांची: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को गरीबों के लिए पेश किया गया है. इसका लाभ सभी लोग ले सकते हैं. इन योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है.
इसके प्रचार-प्रसार से ही लोग इसका लाभ ले पायेंगे. यह बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहीं. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि बीमा योजना का एकसाथ लाभ लेकर कुल पांच लाख रुपये के बीमा का लाभ लिया जा सकता है.
कार्यक्र म में मेयर आशा लकड़ा, एसएलबीसी के महाप्रबंधक आइएम मल्लिक, आरबीआइ के महाप्रबंधक पैट्रिक बारला, इलाहाबाद बैंक के फील्ड जीएम पार्थदेव दत्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.