रांची: कल चांद दिखने के साथ ही रमजान का पाक महीना समाप्त हो गया और पूरे देश में ईद मनायी जा रही है. इस मौके पर रोजेदार में काफी खुशी है. विभिन्न ईदगाहों में आज विशेष नमाज का आयोजन किया गया है. लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं देश में रभयात्रा का त्योहार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भैया बलराम का वैदिक मंत्रोच्चर के साथ शुक्रवार को नेत्रदान हुआ. नेत्रदान के लिए तीनों विग्रहों को शाम साढ़े चार बजे बाहर निकाला गया. इसके बाद 108 मंगल आरती हुई. प्रधान पुजारी जगदीश महंती के नेतृत्व में तीनों विग्रहों की आंखें खोली गयी. इस दौरान मंदिर परिसर जय-जय जगन्नाथ के उदघोष से गूंजता रहा.
भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के अलग-अलग द्वार बनाये गये थे. श्रद्धालु रात 9.30 बजे तक भगवान के दर्शन करते रहे. इसके बाद दैनिक आरती हुई. आरती के बाद तीनों विग्रहों को गर्भगृह में रखा गया. शनिवार को सुबह चार बजे तीनों विग्रहों को दैनिक भोग लगाया जायेगा. यह कार्यक्रम सुबह 4.30 बजे तक चलेगा. सुबह 5.00 बजे भगवान श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. श्रद्धालु दोपहर दो बजे तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे.