रांची : स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक में मंगलवार को नमो टी स्टॉल का उद्घाटन विधायक सीपी सिंह ने किया. उन्होंने चाय भी पी. इस अवसर पर स्टॉल के संचालक विनय शर्मा ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के फैन है.
पहले मोदी जी चाय बेचते थे. अपनी कर्मठता व ईमानदारी से वे देश के बड़े नेता बने. वे रोल मॉडल की तरह हैं. विनय ने अपने स्टॉल में नरेंद्र मोदी की तसवीर भी लगायी है. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश युवा मोरचा के रमाकांत महतो, रवि प्रकाश, सतीश सिन्हा व अन्य उपस्थित थे.