588 राजकीयकृत उवि में होगी नियुक्ति
रांची : राज्य के राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में 3300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नियुक्ति को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से जिले में शिक्षकों के बैकलॉग की जानकारी मांगी गयी थी. निदेशालय को जिलों से इसकी जानकारी मिल गयी है. राज्य भर में शिक्षकों के लगभग 3300 पद रिक्त है. निदेशालय ने रिक्त पदों का रोस्टर क्लियर करने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य में 588 राजकीयकृत उच्च विद्यालय हैं. इनमे वर्ष 2010 में लगभग 1600 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद से नियुक्ति नहीं हुई है.
गत वर्ष रिक्त हुए 400 पद : वर्ष 2012 में राजकीयकृत उच्च विद्यालय में एक साथ 400 शिक्षकों के पद रिक्त हुए थे. प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में उवि के शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित थे. परीक्षा में राजकीयकृत उच्च विद्यालय के लगभग 400 शिक्षक सफल हुए थे.
क्लियर हो रहा है रोस्टर
राजकीयकृत उवि के साथ 230 प्लस टू उच्च विद्यालयों में भी शिक्षक नियुक्ति की तैयारी चल रही है. इसके लिए रोस्टर क्लियर किया जा रहा है. बिहार के समय प्लस टू उच्च विद्यालय में भौतिकी, रसायन, इतिहास व मैथिली विषय में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.
जेपीएससी को जिम्मेदारी
शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी. रोस्टर क्लियर होने के बाद इसकी अधियाचना जेपीएससी को भेजी जायेगी.
राजकीय व प्रोजेक्ट उवि में शिक्षक नहीं
राजकीय व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. 25 राजकीय उच्च विद्यालय में 29 वर्ष से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में स्थापना काल से ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. इनमें शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं.