बेहतर रांची के लिए सीएम आज लेंगे राय
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास बेहतर रांची के लिए सोमवार को राजधानी के व्यवसायियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक शाम छह बजे से प्रोजेक्ट भवन के नये हॉल में होगी. बैठक में 50 से अधिक प्रमुख व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज व बिल्डर एसोसिएशन के सदस्य भी बैठक […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास बेहतर रांची के लिए सोमवार को राजधानी के व्यवसायियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक शाम छह बजे से प्रोजेक्ट भवन के नये हॉल में होगी. बैठक में 50 से अधिक प्रमुख व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज व बिल्डर एसोसिएशन के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, नगर विकास सचिव, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त सहित अन्य अफसर भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में रांची को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श होगा. व्यावसायिक संगठनों से सुझाव लिये जायेंगे.
ट्रैफिक पर चर्चा होगी. शहर के सुंदरीकरण के साथ महत्वपूर्ण स्थलों को आकर्षक बनाये जाने पर विचार होगा. सिविल सोसाइटी से राय लेने के बाद मुख्यमंत्री इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.